कोतवाली नगर हरिद्वार
जनपद हरिद्वार
दिनांक 08-06-2024
दिनांक 13 -05.2024 को वादी वेद प्रकाश पुत्र मुरारी लाल निवासी मनसा देवी सीधी मार्ग जोगिया मंडी नगर कोतवाली हरिद्वार ने कोतवाली नगर हरिद्वार पर मुकदमा अपराध संख्या 356 /2024 धारा 363 भादवी बाबत किसी अज्ञात अभियुक्त द्वारा उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर करवाया गया l
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार निर्देशित क्रम में गंभीर प्रकृति का अपराध होने के कारण कोतवाली नगर पुलिस द्वारा टीमों का गठन कर मुखबिर तंत्र को अलर्ट किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए सुरागरसी पतारसी कर अपहर्ता को स्थान शिवपुरी भीम नगर गुड़गांव से बरामद कर लिया गया है।
अभियुक्त तुषार अरोरा पुत्र यशपाल निवासी शिवपुरी मकान नंबर 125 ब/ 11 भीम नगर गुड़गांव हरियाणा उम्र 24 वर्ष को अंतर्गत धारा 363/ 366/ 376(2)/376(3) भादवि व 5ठ/6 पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई l
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1-तुषार अरोरा पुत्र यशपाल निवासी शिवपुरी मकान नंबर 125 /11 भीम नगर गुड़गांव हरियाणा उम्र 24 वर्ष
*पुलिस टीम-*
1-उप निरीक्षक निशा सिंह
2-कानी1424 सतेन्द्र
3-कानि862 विनीत