हरिद्वार
दिनांक 23.10.2024 को वादी तीरथ पाल सिह निवासी कर्णपुर खानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा दिनांक 21.10.24 को अज्ञात अभियुक्त द्वारा कस्बा बजार निकट एस0बी0आई0 बैक से वादी की जेब से 24000/- हजार रुपये चोरी करने के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर मु0अ0स01079/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
जिसपर कार्यवाही करते हुए लक्सर पुलिस द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरो को खंगाला व स्थानीय स्तर पर मैनुअली जानकारी जुटाकर कडी से कड़ी जोड़कर अन्तर्राज्यीय टप्पेबाज गिरोह के सरगना सहित 02 आरोपियों को थाना क्षेत्र से चोरी के ₹20000 नगदी के साथ दबोचा गया।
आरोपी देहात क्षेत्र के बैकों के बाहर घूमकर मोटी रकम निकालने वाले बुजुर्ग व सीधे-साधे लोगों को चिन्हित कर किसी तरह अपने जाल में फंसाकर टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देते थे।
*पंजीकृत अभियोग* –
1- मु0अ0स01079/24 धारा 303(2) बीएनएस व बढोतरी धारा 317(2) (3(5) बीएनस
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- मौहम्म्द मारूफ पुत्र मौहम्मद फारूख निवासी मौहल्ला सराय खालसा खिन्नी वाली दरगाह कोतवाली सिविल लाईन मुरादाबान उ0प्र0
2- मलिक खान पुत्र मौहम्मद हारून निवासी मौहल्ला सराय खालसा खिन्नी वाली दरगाह कोतवाली सिविल लाईन मुरादाबान उ0प्र0
*बरामदगी**
चोरी के 20000/ रुपये बरामद
*पुलिस टीम-*
1- SI नवीन चौहान
2- हे0कानि0 मोहन खोलिया
3- हे0कानि0 विनोद कुमार
4- कानि0 अजीत तोमर
5- कानि0 ध्वजवीर सिंह
6- कानि0 सतपाल राणा